Question
नेहरू जी ने भारतीयों से बहुत अपेक्षाएँ क्यों नहीं रखी?
Solution
नेहरू जी ने भारतीयों से बहुत अपेक्षाएँ इसलिए नहीं की क्योंकि भारतीय दो सौ वर्षो से गुलामी व अत्यंत गरीबी का जीवन जी रहे थे। अभावों व कष्ट में जीवन जीते-जीते वे अपने बारे में सोचना भी भूल गए थे। ऐसे में भी वे पाते थे कि बहुत से ऐसे मूल्य हैं जो आज भी शाश्वत थे।