अहमदनगर का किला

Question
CBSEENHN8001353

भारतवासियों की विरासत की विशेष बात क्या है?

Solution
भारतवासियों की विरासत की विशेष बात यह है कि वे अलग रहने में विश्वास नहीं करते। नेहरू जी का भी कहना है कि हमारे रक्त, माँस और अस्थियों में यह समाया है कि कोई व्यक्ति औरों से अलग नहीं होता अर्थात् विश्व-बंधुत्व की भावना में सब विश्वास करते हैं।