अहमदनगर का किला

Question
CBSEENHN8001350

‘अतीत का दबाव’ के बारे में नेहरू जी ने क्या कहना चाहा?

Solution
नेहरू जी का मानना था कि मनुष्य का अतीत अच्छा हो या बुरा, दोनों ही रूपों में प्रभावित करता है। यदि अतीत बहुत प्राचीन और श्रेष्ठतम हो, लेकिन किसी कारणवश वर्तमान परिस्थितियां असंतोषजनक हो जाए तो सहन करना बहुत कठिन होता है। जैसे-इस समय भारत और चीन।