Question
शादी-विवाह के अवसर पर बदलू क्या जिद पकड़ लेता था?
Solution
बदलू लाख की चूड़ियों को पैसों में न बेचकर वस्तु-विनिमय के आधार पर देता था अर्थात् चूड़ियाँ देकर अनाज ले लिया करता था। लेकिन शादी-विवाह के अवसर पर ‘सुहाग की चूड़ियों के जोड़े’ का मुँह मांगा दाम लेता था। यहाँ तक कि उसे लेने पर लोग उसे उसकी पत्नी के कपड़े, उसकी पगड़ी व रूपए-पैसे भी दिया करते थे।