Question
निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अभी कहा जाता है
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियो से
दुनिया के तमाम बच्चों को
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगी बचे हुए लोगों की खबर!
अतंरिक्ष से पार आने वाली बस के बारे में कवयित्री क्या कहना चाहती है?
-
वह बस उन बचे हुए लोगों का समाचार लाएगी जिन्होंने हिम्मत न हारकर मृत्यु से जूझते अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त की।
-
वह बस उन बचे हुए लोगों का समाचार लाएगी जिन्होंने अपने लक्ष्य में जूझते हुए प्राण त्याग दिए।
-
वह थोड़े से लोगों को ही ला पाएगी।
-
उसमें वे लोग आ रहे हैं जो हिम्मत वाले थे।
Solution
A.
वह बस उन बचे हुए लोगों का समाचार लाएगी जिन्होंने हिम्मत न हारकर मृत्यु से जूझते अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त की।