Question
निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कट नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी बा दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
चिड़िया चोंच में तिनका दबाए उड़ने की तैयारी में क्यों है?
-
क्योंकि वह घोंसले का निर्माण करना चाहती है।
-
क्योंकि तिनका मुँह में दबाकर ऊंची उड़ान भरना चाहती है।
-
तिनके एकत्रित करना चाहती है।
-
इनमें से कोई नहीं।
Solution
A.
क्योंकि वह घोंसले का निर्माण करना चाहती है।