यह सबसे कठिन समय नहीं

Question
CBSEENHN8000744

निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
अभी कहा जाता है
उस कथा का आखिरी हिस्सा
जो बूढ़ी नानी सुना रही सदियो से
दुनिया के तमाम बच्चों को
अभी आती है एक बस
अंतरिक्ष के पार की दुनिया से
लाएगी बचे हुए लोगों की खबर!
कहानी का कौन-सा हिस्सा बाकी रहता है?
  • बीच का भाग
  • संदेश का भाग यानी शिक्षाप्रद हिस्सा
  • पहला भाग
  • तीसरा भाग

Solution

B.

संदेश का भाग यानी शिक्षाप्रद हिस्सा

Sponsor Area

Some More Questions From यह सबसे कठिन समय नहीं Chapter

घर के बड़े-बूढ़ों द्वारा बच्चों को सुनाई जानेवाली किसी ऐसी कथा की जानकारी प्राप्त कीजिए जिसके आखिरी हिस्से में कठिन परिस्थितियों से जीतने का संदेश हो।

आप जब भी घर से स्कूल जाते हैं कोई आपकी प्रतीक्षा कर रहा होता है। सूरज डूबने का समय भी आपको खेल के मैदान से घर लौट चलने की सूचना देता है कि घर में कोई आपकी प्रतीक्षा कर रहा है - प्रतीक्षा करनेवाले व्यक्ति के विषय में आप क्या सोचते हैं? अपने विचार लिखिए।

अंतरिक्ष के पार की दुनिया से क्या सचमुच कोई बस आती है जिससे खतरों के बाद भी बचे हुए लोगों की खबर मिलती है? आपकी राय में यह झूठ है या सच? यदि झूठ है तो कविता में ऐसा क्यों लिखा गया? अनुमान लगाइए यदि सच लगता है तो किसी अंतरिक्ष संबंधी विज्ञान कथा के आधार पर कल्पना कीजिए वह बस कैसी होगी, वे बचे हुए लोग खतरों से क्यों घिर गए होंगे? इस संदर्भ को लेकर कोई कथा बना सकें तो बनाइए।

‘यह सबसे कठिन समय नहीं’-इस पंक्ति का क्या संदेश है? 

चिड़िया नीड़ क्यों बनाना चाहती है।

‘बचे हुए लोगों की खबर’ बस क्यों लाएगी?

इस कविता में सत्यता व कल्पना के भाग को अलग कीजिए।

यह कविता हमें क्या संदेश देती है

‘यह सबसे कठिन समय नही’ कविता में कवयित्री क्या कहना चाहती हैँ?

सूरज डलने पर किसी की भी प्रतीक्षा कौन करतै है?