Question
निम्नलिखित पद्याशं को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
कट नहीं, यह सबसे कठिन समय नहीं!
अभी बा दबा है चिड़िया की
चोंच में तिनका
और वह उड़ने की तैयारी में है!
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक
चिड़िया नीड् का निर्माण क्यों करती है?
-
ठंड से बचने के लिए
-
अपने अंडे देने के लिए
-
आराम से रहने के लिए
-
धूप से बचने के लिए।
Solution
B.
अपने अंडे देने के लिए