Sponsor Area

TextBook Solutions for Uttarakhand Board Class 8 सामाजिक विज्ञान सामाजिक और राजनीतिक जीवन Chapter 8 हाशियाकरण से निपटना

Question 1
CBSEHHISSH8008364

दो ऐसे मौलिक अधिकार बताइए जिनका दलित समुदाय प्रतिष्ठापूर्ण और समतापरक व्यवहार पर ज़ोर देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस सवाल पर जवाब देने के लिए पृष्ठ 14 (पाठ्यपुस्तक) पर दिए गए मौलिक अधिकारों को दोबारा पढ़िए।

Solution
निम्नलिखित दो ऐसे मौलिक अधिकार है जिनका दलित समुदाय प्रतिष्ठापूर्ण और समतापरक व्यवहार पर ज़ोर देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं-
 
(i) समानता का अधिकार-
इसके अनुसार कानून की नजर में सब समान है। धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म-स्थान के आधार किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जायेगा। देश का कानून  सभी लोगों को बराबर  सुरक्षा प्रदान करेगा। इस अधिकार में यह भी कहा गया है रोजगार के मामले में राज्य किसी के साथ भेदभाव नहीं करेगा। सार्वजानिक स्थानों जैसे खेल के मैदान, दुकान आदि पर सभी का सामान अधिकार होगा।
 
(ii) स्वतंत्रता का अधिकार-
इस अधिकार के अंतर्गत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, शांतिपूर्वक बिना हथियारों के एकत्रित होने और सभा करने की स्वतंत्रता, संघ बनाने की स्वतंत्रता, देश के किसी भी क्षेत्र में निवास करने और बसने की स्वतंत्रता, कोई भी व्यापार एवं जीविका चलाने की स्वतंत्रता एवं देश के किसे भी भाग में आने जाने की स्वतंत्रता शामिल है।
 

Sponsor Area