Sponsor Area

TextBook Solutions for Himachal Pradesh Board of School Education Class 8 सामाजिक विज्ञान हमारे अतीत भाग 2 Chapter 12 स्वतंत्रता के बाद

Question 1
CBSEHHISSH8008234

नवस्वाधीन भारत के सामने कौन सी तीन समस्याएँ थीं ? 

Solution
नवस्वाधीन भारत के सामने की समस्याएँ निम्नलिखित थीं:

(i) बँटवारे की वजह से 80 लाख शरणार्थी पाकिस्तान से भारत आ गए थे। इन लोगों के लिए रहने का इंतजाम करना और उन्हें रोज़गार देना ज़रूरी था।
(ii) इसके बाद रियासतों की समस्या थी। तकरीबन 500 रियासतें राजाओं या नवाबों के शासन में चल रही थीं। इन सभी को नए राष्ट्र में शामिल होने के लिए तैयार करना एक टेढ़ा काम था।
(iii) नवजात राष्ट्र को एक ऐसी राजनैतिक व्यवस्था विकसित करनी थी जो यहाँ के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को सबसे अच्छी तरह व्यक्त कर सके।

Sponsor Area