एक अन्य व्यक्ति को आप अपने अध्ययन मेज पर रखे टेबल लैंप की स्थिति किस तरह बताएँगे?
माना कि मेज एक तल और टेबल लैंप एक बिन्दु है। मेज के किन्हीं दो परस्पर लम्ब किनारों को चुनो लम्बे किनारे से लैम्प कि दूरी मापो। माना यह 30 सेमी. है अब, मेज के दूसरे किनारे से लैंप कि दूरी मापो
माना यह दूरी 25 सेमी. है। अब, लैंप कि स्थिति को (30, 25) या (25, 30) से व्यक्त करो।




