Sponsor Area

TextBook Solutions for Board of High School and Intermediate Education Uttar Pradesh Class 10 सामाजिक विज्ञान भारत और समकालीन विश्‍व 2 Chapter 4 भूमंडलीकृत विश्‍व का बनना

Question 1
CBSEHHISSH10018385

सत्रहवीं सदी से पहले होने वाले आदान-प्रदान के दो उदहारण दीजिये। एक उदहारण एशिया से और एक उदहारण अमेरिका महाद्वीपों के बारे में चुनें।  

Solution

सत्रहवीं सदी से पहले एशिया और अमेरिका में होने वाले आदान-प्रदान निम्न थे:
(i) सिल्क मार्ग के रास्ते चीन में रेशम व भारत से मसालों का पश्चिमी देशों का निर्यात किया जाता था और पश्चिमी देशों में सोना, चाँदी जैसी कीमती धातुएँ चीन तथा भारत आयी थीं।
(ii) आलू, सोया, मूंगफली, मक्का, टमाटर, मिर्च, सकरकंद, आदि खाद्य पदार्थ अमेरिका में पैदा होते थे जिन्हें आज सारे विश्व में खाया जाता है।

Sponsor Area