Sponsor Area

TextBook Solutions for Assam Board Class 9 Hindi क्षितिज भाग १ Chapter 5 नाना साहब की पुत्री देवी मैना को भस्म कर दिया गया

Question 1
CBSEENHN9001276

बालिका मैना ने सेनापति 'हे' को कौन-कौन से तर्क देकर महल की रक्षा के लिए प्रेरित किया?

Solution

बालिका मैना ने अपने पिता के महल की रक्षा के लिए निम्नलिखित तर्क दिए -
1. मैना ने अंग्रेज़ों के विरुद्ध शस्त्र उठाने वालों को दोषी बताया और कहा कि इसमें मकान का क्या दोष हैं?
2. मैना ने तर्क दिया कि महल को गिराने से सेनापति की किसी उद्देशय की पूर्ति न हो सकेगी। यह स्थान मैना को बहुत प्रिय है।
3. अंत में मैना ने सेनापति 'हे' को अपना परिचय देकर कहा कि उन्हें उनकी पुत्री मेरी की सहेली की रक्षा करनी ही चाहिए।   

Sponsor Area