उपनिवेशवाद और शहर एक शाही राजधानी की कहानी
पुराना दिल्ली शहर ब्रिटिश शासन के तहत किस तरह बदलता गया?
(i) जनसंख्या अव्यवस्थित रूप में बढ़ती रही फलत: मोहल्ले भीड़-भाड़ वाले हो गए।
(ii) जलापूर्ति एवं नालों की सुविकसित व्यवस्था के रखरखाव की ओर ध्यान नहीं दिया गया।
(iii) कुआँ तथा बावली की व्यवस्था भी टूट चुकी थीं। घर की गंदगी के निपटारे के लिए बनाई गईं व्यवस्था को भी क्षती पहुँची।
(iv) शाहजहाँनी नालों को बंद कर दिया गया तथा सतह पर खुले नालों वालो के लिए एक नई व्यवस्था लागू हुई।
(v) सड़क के किनारे पड़े कूड़े से बदबू आती थीं तथा खुले नाले से पानी बहार सड़कों पर बेहता रहता था।
Sponsor Area
नयी दिल्ली और शाहजहाँनाबाद की रूपरेखा तय करने वाले दो वास्तुकार.......और .......थे।
अंग्रेज़ भीड़ भरे स्थानों को ............ मानते थे।
.................. के नाम से 1888 में एक विस्तार योजना तैयार की गईं।
नयी दिल्ली और शाहजहाँनाबाद की नगर योजना में तीन फर्क ढूँढे।
मद्रास जैसे शहरों के 'गोरे' इलाकों में कोन लोग रहते थे?
विशहरीकरण का क्या मतलब है?
अंग्रेज़ों ने दिल्ली में ही विशाल दरबार क्यों लगाया जबकि दिल्ली राजधानी नहीं थीं।
पुराना दिल्ली शहर ब्रिटिश शासन के तहत किस तरह बदलता गया?
विभाजन से दिल्ली के जीवन पर क्या असर पड़ा?
Sponsor Area
Sponsor Area