मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार

Question

कोई छात्र लगभग 30 दूरी पर स्थित श्यामपट्ट पर लिखें अक्षरों को स्पष्ट नहीं देख पाता । यह छात्र जिस दृष्टि-दोष से पीड़ित है उसका नाम लिखिए । इस दोष के संभावित कारण लिखिए और इसके संशोधन की विधि की व्याख्या कीजिए।

Answer

छात्र निकट दृष्टि-दोष से पीड़ित है। 

निकट दृष्टि-दोष: जिसमें एक व्यक्ति आस-पास की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से देख सकता है लेकिन एक निश्चित सीमा के बाद दूर की वस्तुओं को स्पष्ट रूप से नहीं देख सकता है। यह दोष बच्चों के बीच आम है।

Sponsor Area

Some More Questions From मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार Chapter

मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिंदु तथा निकट बिंदु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं?

अंतिम पंक्ति में बैठे किसी विद्यार्थी को श्यामपट्ट पढ़ने में कठिनाई होती है वह विद्यार्थी किस दृष्टि दोष से पीड़ित है उसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता?

मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित कर के विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है ऐसा हो पाने का कारण है-

मानव नेत्र जिस  भाग पर  वस्तु  का प्रतिबिम्ब बनाते है, वह है -

सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिया दर्शन की अल्पतम दूरी होती  है, लगभग-

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है -

सामान्य नेत्र 25 सेंटीमीटर से निकट रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट क्यों नहीं देख पाते ?