ऊर्जा के स्त्रोत
नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्त्व है?
नाभिकीय ऊर्जा भारी नाभिकीय परमाणु जैसे यूरेनियम,प्लूटोनियम, थोरियम के नाभिक पर कम ऊर्जा वाले न्यूट्रॉन से बराबरी करके हलके नाभिकों में तोड़ा जाता है जिससे अपार ऊर्जा मुक्त होती है। यूरेनियम के एक परमाणु के नाभिक के विखंडन से जो ऊर्जा प्राप्त होती है वो किसी कोयले के कार्बन परमाणु के दहन से एक करोड़ गुना ज़्यादा होती है। यानी नाभिकीय विखंडन से भारी मात्रा में ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है और अधिक ऊर्जा की प्राप्ति के लिए इस ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है
Sponsor Area
भूतापीय ऊर्जा क्या होती है?
नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्त्व है?
क्या कोई ऊर्जा स्रोत प्रदूषण मुक्त हो सकता है? क्यों अथवा क्यों नहीं?
रॉकेट ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता रहा है। क्या आप इसे CNG की तुलना में अधिक स्वच्छ ईंधन मानते हैं? क्यों अथवा क्यों नहीं?
ऐसे दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखिए जिन्हें आप नवीकरणीय मानते हैं?
ऐसे दो ऊर्जा के नाम लिखिए जिन्हें आप समापन योग्य मानते हैं। अपने चयन के लिए तर्क दीजिए।
गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते?
निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत का उदहारण नहीं है?
जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं?
ऊर्जा स्रोत के रूप में जीवाश्म ईंधनों तथा सूर्य की तुलना कीजिए और उनमें अंतर लिखिए।
Sponsor Area
Sponsor Area