प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन

Question

किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवत: हैं-

  • केवल समतल

  • केवल अवतल

  • केवल उत्तल

  • या तो समतल अथवा उत्तल

Answer

D.

या तो समतल अथवा उत्तल

किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है तो दर्पण या तो समतल अथवा उत्तल होना चाहिए।

Sponsor Area

Some More Questions From प्रकाश - परावर्तन तथा अपवर्तन Chapter

वायु में गमन करती प्रकाश की एक किरण जल में तिरछी प्रवेश करती है। क्या प्रकाश किरण अभिलंब की ओर झुकेगी अथवा अभिलंब से दूर हटेगी? बताइए क्यों?


सारणी से अधिकतम प्रकाशिक घनत्व के माध्यम को ज्ञात कीजिए। न्यूनतम प्रकाशिक घनत्व के माध्यम को भी ज्ञात कीजिए।

हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है। इस कथन का जय अभिप्राय है?

किसी लेंस क 1 डाइऑप्टर क्षमता को परिभाषित कीजिए।

निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने में प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?

किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?