For Daily Free Study Material Join wiredfaculty
Home > फिराक गोरखपुरी
फिराक गोरखपुरी
बच्चा कब अपनी माँ के मुँह को प्यार से देखता है?
Solution
Short Answer
जब माँ बच्चे को नहलाकर अपने घुटनों के बीच लेकर कपड़े पहनाती है तब बच्चा प्यार से अपनी माँ का मुँह देखता है।
Some More Questions From फिराक गोरखपुरी Chapter
माता अपनी संतान को किस प्रकार खिला रही हें?
बच्चा क्या करता है?
दिये गये काव्यांशों की सप्रसंग व्याख्या करें
नहला के छलके-छलके निर्मल जल से
उलझे हुए गेसुओं में कंघी करके
किस प्यार से देखता है बच्चा मुँह को
जब घुटनियों में ले के है पिन्हाती कपड़े।
माँ बच्चे के लिए क्या-क्या काम करती है?
बच्चा कब अपनी माँ के मुँह को प्यार से देखता है?
दिये गये काव्यांशों की सप्रसंग व्याख्या करें
दीपावली की शाम घर पुते और सजे
चीनी के खिलौने जगमगाते लावे
वो रूपवती मुखड़े पॅ इक नर्म दमक
बच्चे के घरौंदे में जलाती है दिए
दीपावली पर लोग क्या करते हैं?
दीपावली पर बच्चे माँ से क्या फरमाइश करते हैं?
माँ के चेहरे पर मुस्कराहट क्यों आ जाती है?
माँ बच्चे की फरमाइश को कैसे पूरी करती है?
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series