रामवृक्ष बेनीपुरी- बालगोबिन भगत
(i) कहाँ मैं, और, कहाँ हमारे समाज के सबसे नीचे स्तर का यह तेली
स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(ii) कपड़े बिल्कुल कम पहनते थे।
परिणामवाचक क्रिया विशेषण
(iii) थोड़ी ही देर पहले मूसलाधार वर्षा खत्म हुई है।
परिणामवाचक क्रिया विशेषण
(iv) उनका यह गाना अंधेरे में अकस्मात् कौंध उठने वाली बिजली की तरह किसे न चौंका देता?
रीतिकाल क्रिया विशेषण
(v) इन दिनों वह सवेरे ही उठते।
कालवाचक क्रिया विशेषण!
(vi) धीरे-धीरे स्वर ऊँचा होने लगा।
रीतिवाचक क्रिया विशेषण।
(vii) उसके सामने जमीन पर ही आसन जमाए गीत गाए चले जा रहे हैं।
स्थानवाचक क्रिया विशेषण
(viii) वह हर वर्ष गंगा-स्नान करने जाते।
कालवाचक क्रिया विशेषण
(ix) थोड़ा बुखार आने लगा।
परिणामवाचक क्रिया विशेषण
(x) उस दिन भी संध्या में गीत गाए।
कालवाचक किया विशेषण
Sponsor Area
Sponsor Area
Sponsor Area