Hi ! Studying late night...
01:21 am

Sponsor Area

Sponsor Area

Question is

नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सारा घर धूल से अट गया। खाँसते-खाँसते सब बेदम हो गए। सारी धूल जो दरी पर थी, जो फर्श पर थी, सबके सिरों पर जम गई। नाकों ओर आँखों में घुस गई। बुरा हाल हो गया सबका। हम लोगों को तुरंत आँगन में निकाला गया। वहाँ हम लोगों ने फौरन झाड़ू देने का फैसला किया।
झाड़ू क्योंकि एक थी और तनख्वाह लेनेवाले उम्मीदवार बहुत, इसलिए क्षण-भर में बाबू झाड़ू के पुर्जे उड़ गए। जितनी सींके जिसके हाथ पड़ी. वह उनसे ही उलटे-सीधे हाथ मारने लगा। अम्मा ने सिर पीट लिया। भई, ये बुजुर्ग काम करने दें तो इंसान काम करे। जब झरा-जरा सी बात पर टोकने लगे तो बस, हो चुका काम। 

धूल उड़ने से क्या हुआ?


  • सब चिल्लाने लगे।
  • सब कुछ दिखाई देना बंद हो गया।
  • सबका सांस लेना कठिन हो गया। सबके सिरों पर धूल जम गई, नाक व आँखों में घुस गई।
  • सभी बच्चों को डाँटने लगे।

Mock Test Series

Sponsor Area

Sponsor Area

NCERT Book Store

NCERT Sample Papers

Entrance Exams Preparation