Good Evening
22:04 pm

Sponsor Area

Sponsor Area

Question is

नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
रज्जो ने चार-पाँच आम अंजुली में लेकर मेरी ओर बढ़ा दिए। आम लेने के लिए मैंने हाथ बढ़ाया तो मेरी निगाह एक क्षण के लिए उसके हाथों पर ठिठक गई। गोरी-गोरी कलाइयों पर लाख की चूड़ियाँ बहुत ही फब रही थीं।
बदलू ने मेरी दृष्टि देख ली और बोल पड़ा, यही आखिरी जोड़ा बनाया था जमींदार साहब की बेटी के विवाह पर। दस आने पैसे मुझको दे रहे थे। मैंने जोड़ा नहीं दिया। कहा, शहर से ले आओ।
मैंने आम ले लिए और खाकर थोड़ी देर पश्चात चला आया। मुझे प्रसन्नता हुई कि बदलू ने हारकर भी हार नहीं मानी थी। उसका व्यक्तित्व काँच की चूड़ियों जैसा न था कि आसानी से टूट जाए।

बदलू ने जमींदार को चूड़ियों का जोड़ा क्यों न दिया?
  • क्योंकि जमींदार को चूड़ियों का जोड़ा पसंद नहीं आया था।
  • क्योंकि जमींदार चूड़ियों के जोडे के पूरे दाम न दे रहा था।
  • क्योंकि जमीदार मुफ्त में लेना चाहता था।
  • क्योंकि बदलू ने यह चूड़ियों का जोड़ा उसके लिए बनाया नहीं था।

Mock Test Series

Sponsor Area

Sponsor Area

NCERT Book Store

NCERT Sample Papers

Entrance Exams Preparation