Good Evening
21:13 pm

Sponsor Area

Sponsor Area

Question is

नीचे लिखे गद्यांश को पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
मैं बहुधा हर गर्मी की छुट्टी में अपने मामा के यहाँ चला जाता और एक- आध महीन वहाँ रहकर स्कूल खुलने के समय तक वापस आ जाता। परंतु दो-तीन बार ही मैं अपने मामा के यहाँ गया होउँगा तभी मेरे पिता की एक दूर के शहर में बदली हो गई और एक लंबी अवधि तक मैं अपने मामा के गाँव न जा सका। तब लगभग आठ-दस वर्षो के बाद जब मैं वहाँ गया तो इतना बड़ा हो चुका था कि लाख की गोलियों में मेरी रुचि नहीं रह गई थी। अत: गाँव में होते हुए भी कई दिनों तक मुझे बदलू का ध्यान न आया। इस बीच मैंने देखा कि गाँव मे लगभग सभी स्त्रियाँ काँच की चूडियाँ पहने हैं। विरलेही हाथों में मैंने लाख की चूड़ियाँ देखीं। तब एक दिन सहसा मुझे बदलू का ध्यान हो आया। बात यह हुई कि बरसात में मेरे मामा की छोटी लड़की आँगन में फिसलकर गिर पड़ी और उसके हाथ की काँच की चूड़ी टूटकर उसकी कलाई मैं घुस गई और उससे खून बहने लगा। मेरे मामा उस समय घर पर न थे। मुझे ही उसकी मरहम-पट्टी करनी पड़ी। तभी सहसा मुझे बदलू का ध्यान हो आया और मैंने सोचा कि उससे मिल आऊँगा। अत: शाम को मैं घूमते-घूमते उसके घर चला गया। बदलू वहीं चबूतरे पर नीम के नीचे एक खाट पर लेटा था।
जब एक बार आठ-दस वर्ष के बाद लेखक गाँव गया तो उसने क्या बदलाव देखा?


  • गाँव अत्यधिक विकसित हो गया था।
  • बदलू का व्यापार काफी बढ़ गया था।
  • गाँव में मुद्रा का प्रचलन हो गया था।
  • सभी स्त्रियाँ लाख की चूड़ियों की बजाय काँच की चूड़ियाँ हनने लगी थी।

Mock Test Series

Sponsor Area

Sponsor Area

NCERT Book Store

NCERT Sample Papers

Entrance Exams Preparation