Sponsor Area

माँसपेशीय गति विज्ञान, जीव यान्त्रिकी एवं खेल कूद

Question
CBSEHHIPEH12037081

फ़्लेक्शन व एक्सटेंशन में अन्तर स्पष्ट करों?

Solution

 

फ़्लेक्शन (Flexion) एक्सटेंशन (Extension)
फ़्लेक्शनएक कोणीए गति विधि है जिसे में गति विधि के दौरान जोड़ों के कोण को मोड़ने के कारण दो हड्डियों के बीच की दूरी कम होती है।
Ex: पैरों को घुटनों से मोड़ना।
एक्सटेंशन एक कोणीए गतिविधि है जिसमें गतिविधि के दौरान जोड़ों के कोण में खींचाव के कारण हड्डियों के बीच दूरी बढ़ती है।
Ex: पैरो को घुटनों से सीधा करना।
वजन उठाने के दौरान दो हड्डियो का पास आना। वजन नीचे रखने के दौरान हड्डियों का दूर जाना।

Sponsor Area