घर्षण (Friction) क्या है?
वह बल जो किसी एक वस्तु के ऊपर उसके साथ संपर्क में रखी हुई दूसरी वस्तु की गति का सदैव विरोध करता है, घर्षण कहलाता है। घर्षण वस्तु की गति की दिशा के सदैव विपरीत होता है। दो खुरदशी सतहो पर घर्षण के समय ऊर्जा की अधिक आवश्यकता होती हैं तथा मुलायम सतहो पर ऊर्जा की कम आवश्यकता होती है।