Sponsor Area

खेलों में योजना

Question
CBSEHHIPEH12036854

कॉम्बीनेशन टूर्नामेंट क्या होते हैं? कांम्बीनेशन टूर्नामेंट के आधार पर 20 टीमों के लिये फिक्सचर तैयार कीजिए।

Solution

कॉम्बीनेशन टूर्नामेंट वे टूर्नामेंट होते है जिनमें शुरूआती चक्र किसी एक आधार पर तथा बाद के चक्र किसी और आधार पर करवाये जाते हैं।
फिक्सचर: विभिन्न संघ बनाइए तथा कोशिश कीजिए की उनमें टीमों की संख्या बराबर हो (20/4 = 5) टीमें हर संघ में रहेंगी।
कुल संघ की संख्या = 4
सभी संघों में टीमों की संख्या  = 5
संघ A - 1, 2, 3, 4, 5
संघ B - 1, 2, 3, 4, 5
संघ C - 1, 2, 3, 4, 5
संघ D - 1, 2, 3, 4, 5

(i) नॉक आउट cum नॉक आउट:

(ii) नॉक आउट cum लीग:

(iii) लीग cum लीग:

(iv)

 

Sponsor Area