Sponsor Area

खेलों में योजना

Question
CBSEHHIPEH12036841

बाई और सीडिंग में अन्तर स्पष्ट कीजिए?

Solution

 

बाई सीडिंग
1. जब कुल टीमें 2 की पावर में नहीं होती है तब बाई दी जाती है। 1. गतवर्ष की विजेता उपविजेता तथा अच्छी टीमों को दी जाती है।
2. अगली 2 की पावर में से कुल टीमों की संख्या घटा कर कुल बाई की संख्या को ज्ञात किया जा सकता हैं। 2. हमेशा 2 की पावर में दी जाती है अर्थात् 2, 4, 8, 16, टीमों की दी जा सकती है।
3. इसके माध्यम से खिलाड़ी सीधे-दूसरे चक्र में प्रवेश करता है। 3. इसके माध्यम से फाइनल को छोड़कर किसी भी चक्र में प्रवेश कराया जा सकता है।

Sponsor Area