Sponsor Area

खेलों में योजना

Question
CBSEHHIPEH12036844

हैंड बॉल की एक नॉक आउट प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से एस.के.वी सीलमपुर और एस. के वी. जीटी. रोड जैसी मजबूत माने जाने वाली टीमें पहले राउण्ड में हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। इन दोनों के पहले ही राउण्ड में बाहर हो जाने के कारण उनके खिलाड़ी निराश हो गए तथा दर्शको में भी पहले जैसे रोमांच नहीं रहा। यह सब देखते हुए प्रतियोगिता के आयोजकों ने कांसोलेशन टूर्नामेंट आयोजित करने की घोषणा की।

  1. एस. के. वी. सीलमपुर और एस. के. वी. जी. टी. रोड जैसी मजबूत टीमे पहले राउण्ड में ही प्रतियोगिता से बाहर क्यों हो गई?
  2. दोनों के खिलाड़ी निराश क्यों हैं?
  3. प्रतियोगिता के आयोजकों द्वारा कांसोलेंशन टूर्नामेंट की घोषणा कर किन मूल्यों को दर्शाया?

Solution
  1. यह हैंड बाल प्रतियोगिता नॉक-आउट के आधार पर खेली जा रही थी जिसमें हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाती है। इसलिए पहले ही राउण्ड में हार जाने के कारण एस. के. वी. सीलमपुर और जी. टी. रोड की टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
  2. दोनों ही टीमों को प्रतियोगिता में मजबूत माना जा रहा था परंतु पहले ही राउण्ड में हार जाने के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी निराश हो गए।
  3. प्रतियोगिता के आयोजकों ने कांसोलेशन टूर्नामेंट की घोषणा कर खिलाड़ियों तथा दर्शकों की भावनाओं को समझने की क्षमता को दर्शाया। आयोजकों की इस घोषणा से खिलाड़ी भी और बेहतर करने के लिए तैयार होंगे तथा दर्शकों को भी खेल में रूचि बनी रहेगी।

Sponsor Area