Sponsor Area

इतिहास और खेल: क्रिकेट की कहानी

Question
CBSEHHISSH9009539

निम्नलिखित की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए:
आईसीसी मुख्यालय लंदन की जगह दुबई में स्थानांतरित कर दिया गया।

Solution

(i) भारतीय उपमहाद्वीप में दर्शकों की संख्या ज्यादा है। इसलिए एशियाई क्रिकेट का बाज़ार किसी भी देश के बाजार से बड़ा है। यही कारण है की आई सी सी का मुख्यालय प्रतिकात्मक तौर पर ही सही परंतु लंदन से टैक्स-फ्री (एशिया) दुबई में आ गया।
(ii) नई तकनीक ईजाद की तरह-तरह से निंदा करने के पश्चात अंग्रेजी-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी यह मान गए की क्रिकेट के कानून सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई या अंग्रेजी खिलाड़ियों के मुताबिक नहीं बनाए जा सकते। क्योंकि आई.सी.सी ने इन ईज़ादों को मान्यता दे दी, जिससे सभी देशों ने इससे अपना लिया।
(iii) क्योंकि हाल के वर्षों में भारतीय उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों ने क्रिकेट के नए तकनीक प्रयोग शुरू किए हैं। पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने 'दूसरा' एवं 'रिवर्स स्विंग' जैसे बॉलिंग के हथियारों को ईजाद कर यह दर्शा दिया की क्रिकेट के नए तकनीक सिर्फ अंग्रेजी-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की देन नहीं । दूसरा एवं रिवर्स स्विंग तो इन दोनों देशों में खेलना मुश्किल होता हैं। 

Some More Questions From इतिहास और खेल: क्रिकेट की कहानी Chapter