निम्नलिखित की संक्षिप्त व्याख्या कीजिए:
महात्मा गांधी पेंटांग्युलर टूर्नामेंट के आलोचक थे।
पाँचकोणीय टूर्नामेंट पाँच टीमों द्वारा खेला जाता था। यूरोपीय, पारसी, हिंदू, मुसलमान व 'शेष' इसमें भारतीय ईसाई जैसे बचे-खुचे समुदायों को शामिल किया जाता था। महात्मा गांधी ने पाँचकोणीय टूर्नामेंट को समुदाय के आधार पर बाँटने वाला बताकर इसकी निंदा की। उनका कहना था कि ऐसे समय में जब राष्ट्रवादी हिंदुस्तानी आवाम को एकजुट करना चाह रहे थे तो इस टूर्नामेंट का क्या तुक था। पाँचकोणीय टूर्नामेंट की नींव में ब्रितानी सरकार की 'फूट डालो राज करो' की नीति थी।



