नीचे कुछ गलत वाक्य दिए गए हैं हर एक में की गई गलती पहचानें और अध्याय के आधार पर उसको ठीक करके लिखें।
भारतीय संविधान सभा के सभी सदस्य की संविधान में कही गई हरेक बात पर सहमत थे।
भारतीय संविधान सभा के सभी सदस्यों की संविधान में कही गई हरेक बात पर सहमती नहीं थी बल्कि उनकी अलग-अलग धारणाएँ थी।



