आदिवासी लगातार हाशिये पर क्यों खिसकते जा रहे हैं? दो कारण बताइए।
आदिवासी लगातार हाशिये पर निम्नलिखित कारणों से खिसकते जा रहे हैं-
(i) उद्योग, खनन आदि के लिए आदिवासियों की जमीन को छीना जा रहा है।
(ii) उद्योग, खेती व इमारती लकडी हेतु विशाल वनभूमियों को साफ किया जा रहा है।
(iii) पूर्वोत्तर भारत में, उनकी जमीनों पर लंबे समय से सैन्य बलों की भरमार रही है और युद्धों का असर ज़मीनों पर भी पड़ता है।



