इस अध्याय को पढ़ने के बाद तीन छात्रों ने अलग-अलग निष्कर्ष निकाले। आप इनमें से किससे सहमत है और क्यों? अपना जवाब करीब 50 शब्दों में दें।
थम्मन- जिन समाजों में क्षेत्रीय, भाषायी और जातीय आधार पर विभाजन हो सिर्फ़ वही सत्ता की साझेदारी जरूरी है।
मथाई- सत्ता की साझेदारी सिर्फ़ बड़े देशों के लिए उपयुक्त है जहाँ क्षेत्रीय विभाजन मौजूद होते हैं।
औसेफ- हर समाज में सत्ता की साझेदारी की जरूरत होती है भले ही वह छोटा हो या उसने सामाजिक विभाजन न हों।
Solution
Short Answer
उपरोक्त तीन छात्रों द्वारा दिए गए निष्कर्षो में से हम औसेफ के निष्कर्ष से सहमत है क्योंकि उसके अनुसार 'हर समाज में सत्ता' की साझेदारी की जरूरत होती है भले ही वह छोटा हो या उसमें सामाजिक विभाजन न हों'। ऐसा इसलिए है की लोकतंत्र में लोगो को यह मौलिक अधिकार है कि वह अपनी सरकार खुद चुनते है। यदि समाज छोटा है तो भी उसमे सत्ता की साझेदारी जरूरी है। प्रत्येक समाज की अपनी आवश्यकता और समस्याएँ होती है। समाज में कोई विभाजन न भी हों तो भी सत्ता की साझेदारी की जरूरत होती है क्योंकि समाज में कोई विभाजन न होने पर भी उसकी अपनी इच्छाएँ होती है। किसी भी राजनीतिक अस्थिरता और संघर्ष को रोकने के लिए सही प्रतिनिधित्व की जरूरत होती है।
Some More Questions From सत्ता की साझेदारी Chapter