Question
आकाश में तड़ित तथा मेघगर्जन की घटना एक समय पर तथा हमसे समान दूरी पर घटित होती है। हमें तड़ित पहले दिखाई देती है तथा मेघगर्जन बाद में सुनाई देता है। क्या आप इसकी व्याख्या कर सकते हैं?
Solution
आकाश में तड़ित तथा मेघगर्जन की घटना एक समय पर तथा हमसे एक समान दूरी पर घटित होती है। फिर भी हमें पहले तड़ित दिखाई देती है और बाद में मेघगर्जन सुनाई देती हैं क्योंकि प्रकाश की चाल (3x108 m/s) ध्वनि की चाल से बहुत अधिक होती है। इसलिए वह पहले दिखाई देती है और बाद में उसकी आवाज सुनाई देती है।