आपके माता-पिता एक मकान खरीदना चाहते हैं। उन्हें एक मकान सड़क के किनारे पर तथा दूसरा सड़क से तीन गली छोड़ कर देने का प्रस्ताव किया गया है। आप अपने माता-पिता को कौन-सा मकान खरीदने का सुझाव देंगे? अपने उत्तर की व्याख्या कीजिए।
यदि हमारे माता-पिता के पास दो तरह के मकानों में से चुनाव करना है तो हम अपने माता-पिता को सड़क से तीन गली छोड़कर बना मकान खरीदने को कहेंगे। क्योंकि अगर घर सड़क के किनारे होगा तो वहाँ पर वाहनों का अधिक शोर होगा जो स्वाथ्य और कानों के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। अधिक ध्वनि प्रदूषण कि वजय से सुनने कि क्षमा भी कम हो सकती है। लेकिन अगर सड़क से तीन गली छोड़कर घर लिया जाएगा तो वहाँ पर शोर प्रदूषण कम होगा। इसलिए हम सड़क से तीन गली छोड़कर घर लेने के लिए कहेंगे।