Sponsor Area

द्वितीयक क्रियाएँ

Question
CBSEHHIGEH12025390

स्वच्छंद उद्योग के बारे में टिप्पणी लिखिए।

Solution

स्वच्छंद उद्योग व्यापक विविधता वाले स्थानों में स्थित होते हैं। ये उद्योग किसी विशिष्ट कच्चेमाल के भार में कमी हो रही है अथवा नहीं, पर निर्भर नहीं रहते हैं । ये उद्योग संघटक पुर्जों पर निर्भर रहते हैं जो कहीं से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें उत्पादन कम मात्रा में होता है एवं श्रमिकों की कम आवश्यकता होती है। ये उद्योग प्रदूषण नहीं फैलाते।

Sponsor Area