Sponsor Area

द्वितीयक क्रियाएँ

Question
CBSEHHIGEH12025394

अफ्रीका में अपरिमित प्राकृतिक संसाधन हैं फिर भी औद्योगिक दृष्टि से यह बहुत पिछड़ा महाद्वीप है। समीक्षा कीजिए ।

Solution

उद्योगों को हर जगह स्थापित नहीं किया जा सकता, उद्योग वहीं पर स्थापित किए जाते हैं जहाँ पर इनके निर्माण में कम से कम लागत-आए व ज्यादा से ज्यादा लाभ हो । उद्योगों की अवस्थिति में कई भौगोलिक व गैर-भौगोलिक कारक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं; जैसे-कच्चामाल, बाजार, पूँजी, बैकिंग व्यवस्था, श्रम, ऊर्जा के स्रोत आदि । दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित अफ्रीका महाद्वीप प्राकृतिक संसाधन में उन्नत हैं; जैसे लौह-इस्पात बाक्साइट, हीरा, ताँबा, लकड़ी, खालें आदि फिर भी इस क्षेत्र में उद्योग विकसित नहीं हुए । लौह-इस्पात उद्योग का विकास इसलिए नहीं हो सका क्योंकि यहाँ कोयले की कमी है। यूरोप व यू०एस०ए० की अपेक्षा यहाँ पूँजी का भी अभाव है। इसके अतिरिक्त संचार, परिवहन व बैंकिंग नीति की प्रतिकूलता भी पिछड़े औद्योगीकरण में मुख्य भूमिका निभाते हैं। अफ्रीका में विशाल मरुस्थल, घने वन प्रदेश, विस्तृत पठारी धरातल के कारण जनसंख्या भी कम निवास करती है। अत: स्पष्ट है कि प्राकृतिक संसाधनों अर्थात् कच्चे माल के भंडार होने के बावजूद अनेक गैर-भौगोलिक व मानवीय कारण उद्योगों की अवस्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं ।

Sponsor Area

Some More Questions From द्वितीयक क्रियाएँ Chapter

कौन सा क्षेत्र यू.एस.ए का जंग का कटोरा कहलाता है?

कौन से उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करते हैं?

जर्मनी का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कौन सा है?

उच्च तकनीक उद्योगों के कोई दो उदाहरण दीजिए ।

किस प्रकार की अर्थव्यवस्था में उत्पादन के कारकों पर निजि स्वामित्व होता है?

आधुनिक बड़े पैमाने के विनिर्माण उद्योगों की क्या विशेषताएँ हैं?

अफ्रीका में अपार प्राकृतिक संसाधन हैं, किन्तु फिर भी यह औद्योगिक दृष्टि से सबसे पिछड़ा महाद्वीप है। व्याख्या कीजिए ।

जर्मनी की रुहर कोयला क्षेत्र पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

कच्चेमाल के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण कीजिए ।

आकार के आधार पर विश्व में उद्योगों के तीन समूहों के प्रकार लिखिए तथा प्रत्येक समूह की एक विशेषता लिखिए।