Sponsor Area

द्वितीयक क्रियाएँ

Question
CBSEHHIGEH12025389

विनिर्माण के बारे में टिप्पणी लिखिए।

Solution

वे प्रतिक्रियाएँ जिनके द्वारा कच्चे पदार्थों के स्वरूप को परिवर्तित करके तैयार माल का रूप देकर अधिक उपयोगी बनाया जाता है, उसे विनिर्माण अथवा निर्माण उद्योग कहते हैं। यह मानव का गौण अथवा द्वितीयक व्यवसाय है। उदाहरण के लिए गन्ने से चीनी बनाना, कपास से धागा तथा कपड़ा तैयार करना आदि । विनिर्माण उद्योग में कच्चेमाल को मशीनों की सहायता से या विभिन्न उपकरणों की सहायता से तैयार सामग्री के रूप में बदला जाता है तथा उसकी उपयोगिता के मूल्यों में वृद्धि हो जाती है। सुई से लेकर विशाल जलयानों, वायुयानों तथा उपग्रहों तक का निर्माण करना विनिर्माण उद्योग, के अंतर्गत आता है।

Some More Questions From द्वितीयक क्रियाएँ Chapter

आधुनिक बड़े पैमाने के विनिर्माण उद्योगों की क्या विशेषताएँ हैं?

अफ्रीका में अपार प्राकृतिक संसाधन हैं, किन्तु फिर भी यह औद्योगिक दृष्टि से सबसे पिछड़ा महाद्वीप है। व्याख्या कीजिए ।

जर्मनी की रुहर कोयला क्षेत्र पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

कच्चेमाल के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण कीजिए ।

आकार के आधार पर विश्व में उद्योगों के तीन समूहों के प्रकार लिखिए तथा प्रत्येक समूह की एक विशेषता लिखिए।

स्वच्छन्द उद्योगों की विशेषताएँ लिखिए।

आधुनिक बड़े पैमाने पर होने वाले विनिर्माण उद्योग की विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।

प्रमुख कारकों व्यारव्या कीजिए जो उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करते हैं।

''अधिकतर देशों में उच्च प्रौद्योगिकी उद्योग प्रमुख महानगरों के परिधि क्षेत्रों में ही क्यों विकसित हो रहे है। '' व्यारव्या कीजिए।

देश के आर्थिक विकास में विनिर्माण उद्योगों के महत्त्व की व्याख्या कीजिए ।