Sponsor Area

विश्व जनसंख्या - वितरण, घनत्व और वृद्धि

Question
CBSEHHIGEH12025272

जनसंख्या परिवर्तन के ऋणात्मक प्रभाव कौन से है?

Solution

ह्रासमान जनसंख्या के ऋणात्मक प्रभाव :

  • संसाधनो के प्रयोग में कमी ।
  • वृद्ध जनसंख्या अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाती है।
  • कार्यरत जनसंख्या, अर्थव्यवस्था, प्रौधोगिकी विकास का ह्रास

बढ़ती जनसंख्या के ऋणात्मक प्रभाव :

  • भूमि पर दबाव ।
  • 18 वर्ष से कम जनसंख्या के अधिक होने से स्वास्थ्य, शिक्षा की सुविधाओं पर दबाव बढ़ जाता है।
  • गरीबी, बेरोज़गारी में वृद्धि ।
  • पर्यावरण अवकर्षण ।