Sponsor Area

विश्व जनसंख्या - वितरण, घनत्व और वृद्धि

Question
CBSEHHIGEH12025271

विश्व में प्रवास को प्रभावित करने वाले दो कारक कौन - से है? दोनों कारकों की उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।

Solution

विश्व में प्रवास को प्रभावित करने वाले दो कारक यह है: -

  1. प्रतिकर्ष कारक - बेरोज़गारी, रहन सहन की निम्न दशाएँ, राजनैतिक उपद्रव, प्रतिकूल जलवायु, प्राकृतिक विपदाएँ, महामारियाँ तथा सामाजिक आर्थिक स्थिति का अनुकूल न होना ।
  2. अपकर्ष कारक - रोज़गार के बेहतर अवसर और रहन सहन की अच्छी दशाएँ, शान्ति व स्थायित्व, जीवन व सम्पत्ति की सुरक्षा तथा अनुकूल जलवायु।

Some More Questions From विश्व जनसंख्या - वितरण, घनत्व और वृद्धि Chapter

किस महाद्वीप में जनसंख्या की वृद्धि दर सवाधिक है?

अफ्रीका की सघन जनसंख्या वाली एक खनिज पेटी का नाम बताइए ।

जनसंख्या परिवर्तन के तीन घटक कौन से हैं?

उत्प्रवासी किसे कहते हैं?

विश्व में किस देश की जनसंख्या वृद्धि दर सवाघिक है?

जनसंख्या वृद्धि दर जनांकिकीय संक्रमण की द्वितीय अवस्था में अधिक क्यों होती है?

जनांकिकीय संक्रमण की तीसरी अवस्था में जनसंख्या वृद्धि की प्रवृति कैसी होती है?

विकासशील (अफ्रीकी) देशों में जीवन प्रत्याशा कम क्यों है?

जनांकिकीय संक्रमण से आप क्या समझते हैं?

जनसंख्या घनत्व के आधार पर विश्व को विभिन्न क्षेत्रों में विभाजित करो।