Sponsor Area
त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ
एक 80 m चौड़ी सड़क के दोनों ओर आमने-सामने समान लंबाई वाले दो खंभे लगे हुए हैं। इन दोनों खंभों के बीच सड़क के एक बिंदु से खंभों के शिखर के उन्नयन कोण क्रमश:
और
है। खंभों की ऊँचाई और खंभों से बिंदु की दूरी ज्ञात कीजिए।
माना AD और BC समान ऊँचाई hm के दो खंभे हैं तथा AB =80 m चौड़ी एक सड़क है जिसके बीच बिंदु p है।
माना AP = x m
तो BP = (80 - x)m
प्रश्नानुसार,
तथा


अब समकोण
में,
इसी प्रकार, समकोण
में,
समीकरण (i) और (ii) की तुलना करने से,
h का मान समीकरण (i) में रखने पर,
अथवा, AP = x = 20 m
BP = 80 - x = 80 - 20 = 60 m
अत: खंभों की ऊँचाई = 
खंभों से बिंदु की दूरी = 20 m और 60 m
Some More Questions From त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ Chapter
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



