Sponsor Area

बड़े भाई साहब

Question
CBSEENHN10002471

बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि -
भाई साहब को ज़िंदगी का अच्छा अनुभव है।       

Solution

बड़े भाई को ज़िंदगी का बड़ा अनुभव है। वे जानते हैं कि दादा ने अपनी मेहनत की कमाई से कुशलता से परिवार पालन किया है। वह यह भी जानते हैं कि अपनी इच्छाओं पर काबू करके ही वह छोटे भाई को ठीक रख सकते हैं। मैं तुमसे पाँच साल बड़ा हूँ और हमेशा रहूँगा। मुझे जिंदगी का जो तजुर्बा है, तुम उसकी बराबरी नहीं कर सकते।

Some More Questions From बड़े भाई साहब Chapter

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई से हर समय पहला सवाल क्या पूछते थे?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
दूसरी बार पास होने पर छोटे भाई के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब छोटे भाई से उम्र में कितने बड़े थे और वे कौन-सी कक्षा में पढ़ते थे?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए-
बड़े भाई साहब दिमाग को आराम देने के लिए क्या करते थे?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 पक्तियों में) लिखिए -
छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम-टेबिल बनाते समय क्या-क्या सोचा और फिर उसका पालन क्यों नहीं कर पाया?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 पक्तियों में) लिखिए -
एक दिन जब गुल्ली-डंडा खेलने के बाद छोटे भाई बड़े भाई साहब के सामने पहुँचा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 पक्तियों में) लिखिए -
बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छाएँ क्यों दबानी पड़ती थीं?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 पक्तियों में) लिखिए -
बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या सलाह देते थे और क्यों? 

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (25-30 पक्तियों में) लिखिए -
छोटे भाई ने बड़े भाई साहब के नरम व्यवहार का क्या फ़ायदा उठाया?

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए -
बड़े भाई की डाँट-फटकार अगर न मिलती, तो क्या छोटा भाई कक्षा में अव्वल आता? अपने विचार प्रकट कीजिए।