Sponsor Area
गीत
(क) तुम्हें अपने आस-पास यदि लगे कि किसी को सचमुच में आज भी मान-सम्मान नहीं मिला है ओर उसको तुम मान-सम्मान दिलाना चाहते हो तो उनके नामों की सूची बनाओ।
(ख) अपनी सूची में से किसी एक के बारे में बताओ कि उसे मान-सम्मान कैसे मिल सकता है?
(क) (1) हमारी कामवाली
(2) खेल तमाशा दिखाने वाला
(3) कूड़ा उठाने वाला
(4) गुब्बारे बेचने वाला
(5) हमारा चौकीदार
(ख) हमारी कामवाली दूसरों के घर में काम करती है इसलिए उसे सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है। सब उससे डरते हैं कि कहीं काम छोड़कर चली गई तो काम कौन करेगा। परन्तु सम्मान की दृष्टि से कोई नहीं देखता। मैं चाहता हूँ कि लोग उसे सम्मान की दृष्टि से देखें। इसलिए मैं चाहूँगा कि वह पढ़े-लिखे। यदि वह पढ़ेगी तो अपने बच्चों को भी बेहतर भविष्य दे पाएगी। इसलिए मैं उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करूँगा।
Some More Questions From गीत Chapter
रिक्त स्थान भरो

(क) लक्की……….की तरह गरजता है।
(ख) सलमा……….की तरह दौड़ती है।
(ग) मेघाश्री की आवाज़……….की तरह मीठी है।
(घ) मनीष के कान……….की तरह तेज़ है।
Sponsor Area
Mock Test Series
Mock Test Series



