अपने प्राणों के बलिदान का अवसर आ गया है। इस वाक्य में “प्राणों का बलिदान देना” मुहावरे का प्रयोग हुआ है। नीचे कुछ और मुहावरे दिए गए हैं। इनका अपने वाक्यों में प्रयोग करो।
टूट पड़ना- पुलिस चोर को देखते ही उस पर टूट पड़ी।
निढाल होना- पूरे दिन काम करके हम निढाल हो गए।
वीरगति पाना- वीरगति पाना एक वीर के लिए सम्मान की बात होती है।
शहीद हो जाना- सैनिक शहीद हो जाने से घबराते नहीं हैं।
प्राणों की बाज़ी लगाना- माँ ने मुझे बचाने के लिए प्राणों की बाज़ी लगा दी।
मौत के मुँह में जाना- मैं मौत के मुँह में जाते-जाते बचा।
मैदान में उतरना- हम भी मैदान में उतर गए हैं।