(क) तुम्हारे स्कूल से भागने के कौन-कौन से बुरे परिणाम हो सकते हैं?
(ख) किसी चीज़ के प्रचार के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
(ग) तुम भी सड़क सुरक्षा, प्रदूषण और शिक्षा के बारे में विज्ञापन बनाकर अपने मित्र को दिखाओ तथा पूछो कि उसे तुम्हारा विज्ञापन पसंद आया या नहीं। कारण भी पूछो।
(क)
(1) स्कूल से निकाला जा सकता है।
(2) अध्यापकों की नज़रों में गिर सकते हैं।
(3) पढ़ाई से मन हट सकता है।
(4) माता-पिता के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
(5) इसके लिए कठिन सज़ा भी मिल सकती है।
(6) बुरे लोगों के हाथ लग सकते हैं।
(7) बुरे लोगों द्वारा अपंग बनाया जा सकता है।
(8) किसी के द्वारा मारा भी जा सकता है।
(ख) विज्ञापन आज प्रचार का सबसे प्रभावशाली, माध्यम है। विज्ञापन के माध्यम से लोगों को उत्पाद के विषय में जानकारी दी जाती है। इसके माध्यम से लोगों से सीधा संपर्क स्थापित किया जाता है।
(ग) इस प्रश्न का उत्तर विद्यार्थी स्वयं करें।