Sponsor Area

सवैये

Question
CBSEENHN9001358

चौथे सवैये के अनुसार गोपियाँ अपने आप को क्यों विवश पाती हैं?

Solution

चौथे सवैये के अनुसार कृष्ण का रूप अत्यंत मोहक है तथा उनकी मुरली की धुन बड़ी मादक है। उनकी मरली की धुन तथा मुस्कान इतनी आकर्षक है कि इन दोनों से गोपियो के लिए बच पाना काफ़ी मुश्किल है। गोपियाँ कृष्ण की सुन्दरता तथा तान पर आसक्त हैं इसलिए वे कृष्ण के समक्ष विवश हो जाती हैं। तथा उन्हें अपनी परिस्थिति का भी कोई ध्यान नही रहता।