अंतिम दौर-एक

Question
CBSEENHN8001864

सर सैयद अहमद खाँ की हिंदुओं के प्रति क्या विचारधारा थी?

Solution

भले ही सर सैयद अहमद खाँ मुसलमानों के स्वार्थों हेतु ब्रिटिश सरकार के विरोधी नहीं थे, दूसरी और वे हिंदू विरोधी या सांप्रदायिक दृष्टि से अलगाववादी भी नहीं थे। उन्होंने कहा ‘हिंदू’ और ‘मुसलमान’ ये शब्द सिर्फ धार्मिक अंतर बताने के लिए है। वरना सब लोग चाहे वे हिंदू हो या मुसलमान यहाँ तक ईसाई भी जो इस देश में रहते हैं, एक ही राष्ट्र के लोग हैं।

Sponsor Area