अंतिम दौर-एक

Question
CBSEENHN8001852

उन्नीसवीं शताब्दी में कौन-कौन से सुधारक हुए?

Solution
उन्नीसवीं शताब्दी में स्वामी दयानंद सरस्वती, रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, टैगोर, महात्मा गाँधी, ऐनी बेसेंट, सर सैयद अहमद खाँ, अबुल कलाम आज़ाद, गोपाल कृष्ण गोखले एवं बालगंगाधर तिलक मुख्य सुधारक हुए। इन्होंने अंग्रेज़ी शासन के प्रभाव के होते हुए भी लोगों की विचारधारा को बदलना चाहा। उनमें राष्ट्रीयता की भावना भर, धार्मिक कर्म-कांडों से उन्हें हटाना चाहा।