Sponsor Area

अंतिम दौर-एक

Question
CBSEENHN8001826

राजा राममोहन राय के व्यक्तित्व की क्या विशेषता थी?

Solution
राजा राममोहन का व्यक्तित्व प्रभावशाली था। वे नवीन व प्राचीन विचारों के मेल वाले व्यक्ति थे। भारतीय विचारधारा और दर्शन का उन्हें गहरा ज्ञान था। संस्कृत, फारसी और अरबी के विद्वान थे। इनके अलावा उन्होंने ग्रीक, लातीनी और इब्रानी भाषाएँ भी सीखीं ताकि पश्चिमी धर्म व विचारधाराओं से परिचित हो सकें।

Sponsor Area