युगों का दौर

Question
CBSEENHN8001601

सर विलियम जोंस ने संस्कृत भाषा की प्रशंसा में क्या कहा? अपने शब्दों में बताइए।

Solution
सर विलियम जोंस ने 1784 में कहा था कि संस्कृत भाषा चाहे कितनी ही पुरानी हो इसकी बनावट अद्भुत है। यह भाषा यूनानी भाषा से अधिक पूर्ण, लातीनी भाषा के मुकाबले अधिक उन्नत है और इन दोनों से अधिक परिष्कृत है। ये तीनों भाषाएँ ऐसी मिलती-जुलती हैं कि इनका स्रोत एक ही दिखाई पड़ता है।