सिंधु घाटी सभ्यता

Question
CBSEENHN8001597

सुदूर अतीत के भारतीय कैसे थे?

Solution

सुदूर अतीत के भारतीय खुले दिल के, आत्मविश्वासी व अपनी परंपराओं पर गर्व करने वाले थै। रहस्य की खोज में हाथ-पाँव मारने वाले, प्रकृति और मानव जीवन के बारे में बहुत से प्रश्नों से भरे, अपनी बनाई मर्यादा और मूल्यों को महत्त्व देने वाले लेकिन जीवन में सहज भाव से आनंद लेने वाले और मौत का लापरवाही से सामना करने वाले थे।

Sponsor Area